ना छोटे कपड़े पहनना और ना ही डांस करना 'अपराध' है, मुकदमा दर्ज करनेवाले दरोगा जी अदालत में उल्टा फंसे
तीस हजारी कोर्ट ने डांस कर पब्लिक प्लेस में अशांति पैदा करने के आरोप में सात महिलाओं को बरी किया है. अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में विफल रहा कि कोई अपराध हुआ था.