अदालत के फैसला सुनाने के बाद भी वकील ने जारी रखा बहस, रवैये को लेकर जज ने लगाया दस हजार का जुर्माना
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एडवोकेट पर दस हजार का जुर्माना लगाते हुए कहा कि मुवक्किलों के हितों प्रतिनिधित्व करने के साथ ही अदालत में सम्मानजनक वातावरण बनाए रखना भी उनका एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है.