मां को मारकर खा गया ये नरभक्षी, खबर हुई तो होश अदालत के भी उड़ गए
घटना बॉम्बे के कोल्हापुर की है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही मां की हत्या कर उनके शव को पका रहा था, हाईकोर्ट भी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सन्न रह गई और इस घटना को दुर्लभतम मामलों में से एक करार देते हुए आऱोपी की मौत को बरकरार रखा.