'जिस कमरे में आग लगी-पैसा बरामद हुआ, वह घर का मुख्य हिस्सा नहीं', जस्टिस यशवंत वर्मा ने Delhi HC के चीफ जस्टिस को सौंपा जबाव
पैसे मिलने की घटना को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए जस्टिस यशवंत वर्मा ने कहा कि आगजनी की जगह एक स्टोर रूम था, जिसका उपयोग अक्सर फर्नीचर, बॉटल्स, और अन्य सामान को डंप करने लिए किया जाता था. यह कमरा मुख्य निवास से अलग है और इसे सभी के लिए खोला गया है.