लोक अदालत में 'नंबर लगाने' का तरीका
'लोक अदालत' आम नागरिकों के बीच खूब लोकप्रिय है. हो भी ना क्यों लोग, जो अपनी गाड़ियो के चालान को माफ करवाने के लिए जाते हैं. एक बार में लोग तीन चलान माफ करवा सकते हैं. वहीं, लोक अदालत में अप्वाइंटमेंट लेने के लिए आपको NALSA की वेबसाइट पर जाकर आपको नंबर लगाना पड़ेगा.