लोक अदालत में 'नंबर लगाने' का तरीका

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 05 Feb, 2025

लोक अदालत

लोक अदालत, सामान्य अदालत से अलग है. यहां मामलों को आपसी समझौते से सुलझाया जाता है.

Image Credit: my-lord.in

8 मार्च को पहली लोक अदालत

हर साल चार लोक अदालतें लगती हैं. 2025 में पहली लोक अदालत 8 मार्च को लगने वाली है.

Image Credit: my-lord.in

चलान माफ कराने का मौका

'लोक अदालत' आम नागरिकों के बीच खूब लोकप्रिय है. हो भी ना क्यों लोग, जो अपनी गाड़ियो के चालान को माफ करवाने के लिए जाते हैं. एक बार में लोग तीन चलान माफ करवा सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

नंबर लगाना पड़ेगा

लोक अदालत में भी मामलों की सुनवाई के लिए ऑनलाइन नंबर लगाना पड़ता है. आइये जानते हैं कैसे...

Image Credit: my-lord.in

NALSA की वेबसाइट

सबसे पहले आप नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की वेबसाइट पर विजिट करें

Image Credit: my-lord.in

Legal Aid Application Form

वहां, Legal Aid Application Form के ऑप्शन पर जाएं, क्लिक करने पर एक फॉर्म सामने आएगा,

Image Credit: my-lord.in

फॉर्म भरें

फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरें. रीचेक करने के बाद फॉर्म के सबमिट ऑप्शन क्लिक करें.

Image Credit: my-lord.in

मेल के जरिए मिलेगा टोकन नंबर

इसके बाद आपके पास एक कन्फर्मेंशन मेल आएगा, जिसमें टोकन नंबर लिखा होगा. इस टोकन नंबर के जरिए आप अपना अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

लोक अदालत से कुछ दिन पहले

बताते चलें कि यह अप्वाइंटमेंट बुक लोक अदालत लगने से दो-तीन दिन पहले करना पड़ेगा.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Dog Fight कराने के 'आरोपी' को 475 साल की सजा

अगली वेब स्टोरी