हेलमेट होने पर भी Challan कर सकती है ट्रैफिक पुलिस!

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 04 Nov, 2024

हेलमेट पहनने पर

ऐसा अक्सर हम देखते हैं कि लोग हेलमेट या हेडगियर (Headgear) पहने रहते हैं फिर भी उनका चालान कट जाता है.

Source: my-lord.in

सड़क दुर्घटना

हेलमेट सड़क दुर्घटना से बचने के लिए बेहद जरूरी है.

Source: my-lord.in

सुरक्षा मानक

और लोग फैंसी हेलमेट खरीद लेते हैं, जो सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते, कभी-कभी हेलमेट में शीशे नहीं होते हैं.

Source: my-lord.in

हेलमेट का स्ट्रैप खुला

कभी हेलमेट पहने हुए हैं तो उसका स्ट्रैप खुला होता है,

Source: my-lord.in

हेलमेट का स्ट्रैप

कभी हेलमेट पहने हुए हैं तो उसका स्ट्रैप खुला होता है और हेलमेट ISI स्टैंडर्ड के अनुसार नहीं होता है.

Source: my-lord.in

ISI स्टैंडर्ड

नियमानुसार, आपको हेलमेट ISI मार्क वाला खरीदना है. साथ ही ट्रैफिक में उसे लगाकर चलाते वक्त उसका स्ट्रैप बंधा होना चाहिए,

Source: my-lord.in

मोटर व्हेकिल नियम

मोटर व्हेकिल संशोधन अधिनियम (MVA) की धारा 194डी (MVA, 1988 में सेक्शन 129) के अनुसार, आपका कम-से-कम एक हजार चालान काट सकती है.

Source: my-lord.in

तीन महीने तक रोक

और कम से कम तीन महीने तक आपके गाड़ी चलाने पर रोक लगा दी जाएगी.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: पुलिस गैंगस्टर एक्ट कब लगाती है? जानें क्या होती है सजा

अगली वेब स्टोरी