'सांसद-विधायक के खिलाफ 5000 से अधिक मामले लंबित है', निपटारे को लेकर अदालत मित्र ने SC से किया अनुरोध
अदालत मित्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ADR रिपोर्ट के अनुसार 543 लोकसभा सदस्यों में से 251 पर आपराधिक आरोप हैं, जिनमें से 170 पर गंभीर अपराध शामिल हैं.