झगड़े से परेशान होकर पत्नी ने किया था सुसाइड, अब 30 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने पति बरी करते हुए कहा, 'वजह कुछ और ही था'
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पारिवारिक झगड़े या तनावपूर्ण रिश्ते भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत दोषसिद्धि के लिए पर्याप्त नहीं हैं. इसके लिए आत्महत्या के लिए उकसाने का स्पष्ट और सीधा सबूत होना आवश्यक है.