Advertisement

Muslim Personal Law के अनुसार निकाह और मुता विवाह में क्या अंतर है? जानें पूरा मामला

Written by lakshmi sharma |Published : February 25, 2023 8:23 AM IST

Nikah- Mutah Marriage: विवाह आपसी सहयोग और परिवारों के निर्माण के उद्देश्य से एक पुरुष और महिला के बीच यौन गतिविधियों को कानूनी तौर पर वैध बनाता है, जिसे समाज में एक आवश्यक इकाई माना जाता है. कानूनी रूप से संतानोत्पत्ति की इच्छा को पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को विवाह करना आवश्यक है. इस्लाम में, विवाह एक अनुबंध (contract) होता है और कई इस्लामिक दार्शनिकों के अनुसार, इस्लाम में विवाह एक धार्मिक कर्तव्य है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Attempt To Rape

नाबालिग बच्ची के स्तन दबाने, पजामी के नाड़ा खींचने को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने Attempt to Rape मानने से क्यों किया इंकार

मामले में पीड़िता की मां ने दावा किया कि आरोपियों ने घर छोड़ने के बहाने उसकी बेटी के स्तन दबाएं और पजामें की नाड़ी को तोड़ा. शिकायत दर्ज करने के बाद पॉक्सो कोर्ट ने समन किया, जिसके बाद आरोपियों ने समन के खिलाफ हाई कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर की.

DDA

दिल्ली के मयूर विहार में तीन मंदिरों ध्वस्त करने का मामला, सुनवाई से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याची को Delhi HC जाने को कहा

तीनों मंदिरों के प्रबंधन समिति की ओर से पेश हुए वकील विष्णु शंकर जैन ने शीर्ष अदालत के सामने दावा किया कि DDA जो कार्रवाई करने वाला है, वो बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.

Divorce Case

क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल-धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दोनों को कूलिंग ऑफ पीरियड से दी राहत, लेकिन इतना गुजारा भत्ता देना पड़ेगा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की कार्यवाही में कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने की याचिका स्वीकार की है.

Illegeal Sand Mining

Illegeal Sand Mining: तमिलनाडु फॉरेस्ट ऑफिसर पोन्मुडी अपने बेटों के साथ अदालत के सामने हुए पेश, की ये गुजारिश

आज तमिलनाडु के फॉरेस्ट मिनिस्टर के पोन्मुडी ने CrPC की धारा 205 के तहत एक याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने अदालत में आगे की व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग की.

Engineer Rashid

बारामुला सांसद इंजीनियर राशिद की जमानत पर पटियाला कोर्ट का आदेश टला, अब इस दिन आएगा फैसला

इससे पहले अदालत आज इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत पर आज 4 बजे फैसला देने वाला था. वहीं, पटियाला कोर्ट में जमानत याचिका पर फैसला पिछले 8 महीने से लंबित है.

PMLA Cases

पिछले दस सालों में ED Cases में कितने नेताओं के खिलाफ मुकदमे हुए और कितने दोषी पाए गए? केन्द्र सरकार ने संसद में बताया

केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले एक दशक में राजनीतिक नेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए, जिनमें से केवल दो में ही दोषसिद्धि हुई.