Advertisement

क्या बिना Law किए भी Court में लड़ा जा सकता है केस ? जानें पूरा मामला

Written by lakshmi sharma |Published : February 7, 2023 11:36 AM IST

Law: आपने कई बार हिंदी फिल्मों में हीरो को बिना वकालत किए ही कोर्ट में केस लड़ते हुए देखा होगा। ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या वाकई में कोई भी बिना वकालत की डिग्री के कोर्ट में केस की पेरवी कर सकता है? भारतीय कानून के मुताबिक आप बिना वकालत किए केस में पैरवी कर सकत हैं। लेकिन तब जब वो केस खुद उसी व्यक्ति का हो। लेकिन अगर आप किसी और के केस में पैरवी करना चाहते हैं तो आप बिना लॉ की पढ़ाई किए केस नही लड़ सकते। देश का कोई भी नागरिक खुद के केस में खुद पैरवी करने के लिए अदालत के सामने निवेदन कर सकता है और कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ही अपनी पैरवी की जा सकती है।

Advertisement
Advertisement

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

MM Lawrence Body

लॉरेंस के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपने का फैसला SC ने बरकरार रखा, बेटियों की मांग खारिज

सुप्रीम कोर्ट से पहले, केरल हाईकोर्ट ने दिवंगत नेता की बेटियों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि उसके पिता ने कभी भी ईसाई धार्मिक रीति-रिवाजों और प्रथाओं के अनुसार अपने शव का अंतिम संस्कार करने की इच्छा व्यक्त की थी.

Anticipatory Bail

SC: गुजारा-भत्ता देने को जमानती शर्तों में नहीं जोड़ा जा सकता

पत्नी को 4000 रूपये प्रति माह देने के फैसले को जमानती शर्तों में से हटाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के अग्रिम जमानत देने का फैसला बरकरार रखा है.

Khaleda Zia

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, भ्रष्टाचार मामले में हुई बरी

भ्रष्टाचार मामले में 30 अक्टूबर 2018 के दिन हाईकोर्ट ने जेल की सजा पांच साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया था, जिस फैसले के खिलाफ खालिदा जिया ने खिलाफ बांग्लदेश सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

RJD MLC Sunil Singh

बिहार MLC उपचुनाव के रिजल्ट पर SC ने लगाई रोक, अपनी दावेदारी के लिए निष्कासित RJD नेता सुनील सिंह ने दी है चुनौती

सुप्रीम कोर्ट ने निष्कासित MLC सुनील कुमार सिंह की याचिका पर कहा कि वह 16 जनवरी को राज्य विधान परिषद और नैतिकता समिति के जवाब आने के बाद इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाएगा. 

AAP Leader Naresh Balyan

MCOCA Case: नरेश बाल्यान की बढ़ी मुश्किलें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

दिल्ली पुलिस ने 8 जनवरी को बल्यान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि वह संगठित अपराध सिंडिकेट का 'सहायक' है. पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट से अनुरोध किया कि बल्यान की जमानत याचिका को खारिज किया जाए.

Pooja Khedkar

पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने UPSC और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट से पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इंकार किया था. वहीं बहस के दौरान पूजा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं