Law: आपने कई बार हिंदी फिल्मों में हीरो को बिना वकालत किए ही कोर्ट में केस लड़ते हुए देखा होगा। ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या वाकई में कोई भी बिना वकालत की डिग्री के कोर्ट में केस की पेरवी कर सकता है? भारतीय कानून के मुताबिक आप बिना वकालत किए केस में पैरवी कर सकत हैं। लेकिन तब जब वो केस खुद उसी व्यक्ति का हो। लेकिन अगर आप किसी और के केस में पैरवी करना चाहते हैं तो आप बिना लॉ की पढ़ाई किए केस नही लड़ सकते। देश का कोई भी नागरिक खुद के केस में खुद पैरवी करने के लिए अदालत के सामने निवेदन कर सकता है और कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ही अपनी पैरवी की जा सकती है।