रिटायरमेंट डे पर Living Will पर साइन! बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस भरत देशपांडे का अहम निर्णय
जस्टिस भारत पी देशपांडे ने अपनी विदाई समारोह पर लिविंग विल पर साइन किया है. बता दें कि लिविंग विल एक कानूनी दस्तावेज है , जो बताता है कि अगर कोई व्यक्ति संवाद करने की क्षमता खो देता है तो उसे किस तरह की चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए.