गौरव भाटिया की कथित 'पिटाई' वाली वीडियो-ट्वीट हटाई जाएगी! दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने गौरव भाटिया की पिटाई के आरोपों से जुडे़ बयानों एवं यूट्यूब को सोशल साइटस से हटाने का आदेश दिया है. उच्च न्यायालय ने X (ट्विटर) से बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया को नोएडा की एक अदालत में वकीलों ने की "पिटाई" से जुड़े पोस्ट को हटाने के निर्देश दिया है.