नीट पेपर लीक वाली 'टेलीग्राम वीडियो' फेक, NTA ने हलफनामा में सुप्रीम कोर्ट को और क्या बताया
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा कि सोशल मीडिया टेलीग्राम पर लीक हुए NEET-UG प्रश्नपत्र की तस्वीरें दिखाने वाली वायरल वीडियो फर्जी हैं. टेलीग्राम चैनल के भीतर हुए चैट से प्रतीत होता है कि चैट ग्रूप के सदस्यों ने भी वीडियो को फेक पाया है.