चैनलों के बकेट में से हटाकर सिंगल सब्सक्रिप्शन बेस्ड करने का मामला, Delhi HC ने इस न्यूज चैनल की याचिका की खारिज
TDSAT ने अपने अंतरिम आदेश में डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों को TV9 चैनलों को उनके चैनल पैकेज से हटाने और उन्हें ए-ला-कार्टे पेशकश में बदलने की अनुमति दी थी. टीवी9 ने इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दिया था. आइये जानते हैं कि अदालत ने क्या कहा...