Caseload से खीज कर Judge ने खुद को कहा Handicapped, रवैया से Bombay HC ने जताई नाराजगी
हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक जज की दिव्यांग (Handicapped) शब्द की टिप्पणी से नाराजगी जाहिर की. मामला एडिशनल सेशन जज से जुड़ा है, जिन्होंने अपनी अदालत में केस की बहुलता पाकर अपनी हताशा व्यक्त करने के लिए Handicapped शब्द का प्रयोग किया.