'पब्लिकली माफी मांगे कपिल सिब्बल, नहीं तो लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव', कोलकाता डॉक्टर केस पर लाए प्रस्ताव से पूर्व SCBA अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
Adish C. Aggarwala ने Kapil Sibal से विवादास्पद प्रस्ताव वापस ले या SCBA सदस्यों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की है. पूर्व SCBA अध्यक्ष के अनुसार कपिल सिब्बल ने इस घटना को लक्षणात्मक अस्वस्थता (Symptomatic Malaise) बताया गया है और सुझाव दिया गया है कि ऐसी घटनाएं आम बात हैं.