जमानत के लिए निचली अदालत जाएं अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगने पर CBI ने कहा
सीबीआई ने आगे कहा कि केवल इस आधार पर कि आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति है, इसलिए वह सांप-सीढ़ी का खेल सकता है, ऐसा तो आम लोगों के लिए भी हो. सीबीआई ने मांग कि चूंकि हर आम आदमी को जमानत के लिए पहले निचली अदालत जाना होता है, इसलिए उन्हें भी निचली अदालत जाना चाहिए.