फेक कास्ट सर्टिफिकेट से हासिल की MBBS की डिग्री, Bombay High Court ने डॉक्टर को क्यों दी राहत? जानिए
हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति द्वारा फेक कास्ट सर्टिफिकेट के आधार पर पूरी की गई MBBS की डिग्री को रद्द करने से इंकार किया है. अदालत ने कहा कि डॉक्टरी की डिग्री रद्द करने से राष्ट्रीय हित की हानि होगी.