CJI Sanjiv khanna ने सोलह पीठों के लिए जारी किया नया रोस्टर, केस अलॉटमेंट में तीन पीठों को PIL की जिम्मेदारी
भारत के CJI Sanjiv Khanna ने 11 नवंबर से प्रभावी 16 पीठों को मामले आवंटित करने के लिए एक नया रोस्टर जारी किया है. चीफ जस्टिस और दो वरिष्ठ न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली पहली तीन पीठें पत्र याचिकाओं और PILकी सुनवाई करेंगी.