Seelampur Murder Case: 'लेडी डॉन जिकरा ही मास्टरमाइंड है', Delhi Police ने कड़कड़डूमा कोर्ट में बताया, हथियार बरामद करने के लिए साहिल की हिरासत मांगी
Seelampur Murder Case मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट को बताया कि जिकरा ही इस हत्याकांड की मास्टमाइंड है, जिकरा से पूछताछ पूरी हो चुकी है, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए, लेकिन साहिल से हथियार की बरामदगी कराने के लिए रिमांड की जरूरत है.