'स्वतंत्र बने रहने के लिए ज्यूडिशियरी और पत्रकारिता को एक-दूसरे की जरूरत', हाई कोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस को ये क्यों कहना पड़ा
अपने संबोधन के दौरान ओडिसा हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस. मुरलीधर ने यह भी कहा कि भारत में ज्यूडिशियरी अक्सर पत्रकारों को राहत देने में असंगत बरती हैं और कोर्ट द्वारा जारी किए गए Gag Order और निषेधाज्ञाएं (Injunction) वैध रिपोर्टिंग को बाधित करती हैं.