Sexual Orientation पूछने से बचें, सुरक्षा दें, LGBTQ+ कपल्स की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए दिशानिर्देश में क्या कहा है? जानिए
कपल्स (जोड़े), जो लिव-इन में हैं. अंतरजातीय या अंतरधार्मिक विवाह किया है, या LGBTQ+ समुदाय कोर्ट में अपने रिश्ते की सुरक्षा की मांग करते हैं. ये ऐसी घटनाएं हैं, जो समाज के लिए पारंपरिक नहीं है, नया है. समाज इन्हें स्वीकारने में भले ही समय लगाए, लेकिन अदालतों को इन नियमों को गहनता से विचार कर कार्रवाई करनी होगी.