तो भरना पड़ जाएगा दोगुना पैसा क्योंकि FASTag का ये नया नियम आज से हो रहा लागू
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने भारत में FASTag भुगतान के लिए नियमों को अपडेट किया है, जो 17 फरवरी यानि आज से लागू होंगे. यदि उपयोगकर्ता नए नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें डबल टोल शुल्क का सामना करना पड़ सकता है. वाहन मालिकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि टोल प्लाजा पहुँचने से पहले उनके FASTag में पर्याप्त बैलेंस हो.