तो भरना पड़ जाएगा दोगुना पैसा क्योंकि FASTag का ये नया नियम आज से हो रहा लागू

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 17 Feb, 2025

FASTag

आज से नई FASTag नियमावली लागू हो गई है.

Image Credit: my-lord.in

FASTag से टॉल का भुगतान

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, अब FASTag भुगतान को टोल प्लाजा पर टैग स्कैन होने के क्षण से एक निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापित किया जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

कैशलेस भुगतान

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली है, जो टोल प्लाजा पर कैशलेस भुगतान की अनुमति देती है.

Image Credit: my-lord.in

FASTag स्टिकर

FASTag एक स्टिकर है, जो वाहन की विंडशील्ड पर लगाया जाता है. FASTag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करती है, जो एक लिंक्ड बैंक खाते, प्रीपेड वॉलेट, या भुगतान ऐप से टोल चार्ज को स्वचालित रूप से कटौती करती है.

Image Credit: my-lord.in

FASTag का हॉटलिस्ट होना

FASTag अपवादों में वे टैग शामिल हैं जिनका बैलेंस कम है या जो हॉटलिस्टेड हैं.

Image Credit: my-lord.in

FASTag रिचार्ज

उपयोगकर्ता यदि टोल प्लाजा पहुंचने से पहले या 10 मिनट के भीतर टैग को रिचार्ज करते हैं, तो टैग स्वीकार किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

भुगतान होगा कैंसिल

यदि FASTag स्कैन करने के 10 मिनट बाद भी हॉटलिस्टेड है, तो भुगतान भी अस्वीकृत होगा. यदि रिचार्ज 10 मिनट के भीतर किया जाता है, तो उपयोगकर्ता चालान की रिफंड मिल सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

बैलेंस की कमी

FASTag को विभिन्न कारणों से ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है, जैसे कि वाहन के रजिस्ट्रेशन में असमानता या बैलेंस की कमी.

Image Credit: my-lord.in

टोल बूथ

उपयोगकर्ताओं को टोल बूथ पर पहुंचने से पहले 70 मिनट का समय दिया गया है ताकि वे अपने FASTag की स्थिति सुधार सकें.

Image Credit: my-lord.in

FASTag कार्ड रीडर

यदि टोल लेनदेन टोल रीडर के पार होने के 15 मिनट बाद प्रोसेस होता है, तो उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: पूर्व CJI के बेटे हैं अभिनव चंद्रचूड़, जानें अब तक कहां छिपे थे?

अगली वेब स्टोरी