'खिलाफत 2047, संविधान की जगह शरिया कानून...' दिल्ली HC ने PFI बनने के उद्देश्यों को लेकर और क्या कहा?
हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने PFI के सदस्य ई अबुबकर (E Abubakar) को जमानत देने से इंकार करते हुए अपने जजमेंट में PFI के उद्देश्यों पर अहम टिप्पणी की है. अदालत ने PFI के उद्देश्यों को देश विरोधी करार दिया है.