अब डिजिटल रेप भी! जानें कितना संगीन है ये अपराध
डिजिटल रेप में डिजिटल शब्द किसी मोबाइल, इंटरनेट या इलेक्ट्रानिक माध्यमों के लिए नहीं आया है. यहां डिजिटल शब्द का उद्देश्य उंगली से है. किसी महिला या बच्ची के वजाइना में उंगली के प्रवेश को डिजिटल रेप कहा जाता है.