'फर्जी' अनुमति से रिज क्षेत्रों काटे गए वसंत कुंज में पेड़... दिल्ली वन विभाग ने SC में चौंकाने वाला खुलासा, जानें हलफनामे में क्या-कुछ बताया
दिल्ली वन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को हलफनामे के माध्यम से बताया है कि वसंत कुंज के रिज क्षेत्र में एक आवासीय परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई के लिए उप वन संरक्षक के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी अनुमति जारी की गई थी.