जिसकी गिरफ्तारी सबसे जरूरी, वह कहां हैं?... 641 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के मनमाने रवैये से दिल्ली HC नाराज, तीन आरोपियों को दी जमानत
641 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन आरोपियों की याचिक मंजूर करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसे आरोपी को गिरफ्तार न करना, जिसकी भूमिका याचिकाकर्ता से अधिक गंभीर प्रतीत होती है, तथा यहां तक कि फर्जी खातों की व्यवस्था करने में मदद करने वाले व्यक्ति को भी आरोपी नहीं बनाना, ईडी द्वारा अपनाया गया दृष्टिकोण मनमाना प्रतीत होता है.