बुकिंग के बाद रूम नहीं देने के चलते OYO पर लगा भारी जुर्माना!
रूम बुक करने के बाद कस्टमर को कमरा नहीं देने पर कंज्यूमर कोर्ट ने OYO की इस गलती को सेवा में कमी पाया और मुआवजे की राशि भरने को कहा है, अदालत ने OYO को साफ तौर पर कहा कि अगर वे भुगतान नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 5% ब्याज भी देना पड़ेगा.