RBI ने बैंक द्वारा लोन और ब्याज लेने से जुड़ी मनमानी पर रोक लगाने के लिए कुछ नये नियम लाए है.
Source: my-lord.inबैंक द्वारा लंबी-लंबी शर्तों पर साइन कराने के बाद कर्ज लेने वाला व्यक्ति हमेशा बंधा ही रहता है.
Source: my-lord.inव्यक्ति को जब तक कुछ पता चलता है तो बैंक कागज को आगे दिखा देते हैं.
Source: my-lord.inबैंक वाले बताते हैं कि कागज आपने ही साइन किया था.
Source: my-lord.inकस्टमर के पास जिस दिन से पैसा आएगा, बैंक का ब्याज उसी दिन से चालू होगा.
Source: my-lord.inअब पूरे महीने के अनुसार नहीं, दिन के अनुसार ब्याज देना होगा.
Source: my-lord.inअगर बैंक ने एडवांस ईएमआई ली है तो वो पैसा ब्याज से घट जाएगा.
Source: my-lord.in