'मुकदमे को हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया', सुप्रीम कोर्ट ने महिला के सास-ससुर के खिलाफ रद्द की अपराधिक कार्यवाही
सुप्रीम कोर्ट ने सास-ससुर के खिलाफ सेक्शन 498ए का मुकदमा रद्द करते हुए कहा कि महिला ने पति से तलाक पाने के लिए अपने सास-ससुर के खिलाफ क्रूरता का मुकदमा दर्ज करवाया, क्योंकि जब महिला ने तलाक की मांग की थी तो इसमें उसके साथ हुए क्रूरता का कोई जिक्र नहीं है.