'मैं Idiot हूं जो हाईकोर्ट चला आया', बहस के दौरान Justice से ही गया उलझ गया व्यक्ति, राहत के लिए Trial Court जाने के दिए थे निर्देश
बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को राहत के लिए ट्रायल कोर्ट में जाने के निर्देश दिए थे. जस्टिस के ऐसा कहने पर ही व्यक्ति भड़क उठा. उसने प्रत्युत्तर देते हुए कहा कि मै इडियट हूं जो यहां चला आया.