छात्रों को परीक्षा में 'हरसंभव छूट' देने का वादा करनेवाले कुलपति बुरे फंसे, बात पुलिस से होकर Assam Court तक पहुंचा, हुआ क्या ये तो जान लें
मेघालय स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीएम) के कुलाधिपति महबाबुल हक को विद्यार्थियों को परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के वादे के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.