Advertisement

Assam Job For Cash Scam: पूर्व लोक सेवा आयोग प्रमुख को 14 साल की सजा, 2 लाख रुपये का जुर्माना

सांकेतिक चित्र

असम लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राकेश पॉल को यहां की एक विशेष अदालत ने सोमवार को एपीएससी के नौकरी के लिए पैसे लेने से जुड़े घोटाले में 14 साल की सजा सुनाई है.

Written by My Lord Team |Published : July 30, 2024 11:14 AM IST

Assam Job For Cash Scam: असम लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राकेश पॉल को यहां की एक विशेष अदालत ने सोमवार को एपीएससी के नौकरी के लिए पैसे लेने से जुड़े घोटाले में 14 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा अदालत ने पॉल पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए एपीएससी के पूर्व सदस्य बसंत कुमार डोले और समेदुर रहमान को 10 साल की सजा सुनाई.

2014 में कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) की नौकरी पाने के लिए पैसे देने वाले 29 उम्मीदवारों को चार साल की कैद और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद 22 जुलाई को अदालत ने एपीएससी के पूर्व अध्यक्ष पॉल, इसके दो पूर्व सदस्यों और 29 उम्मीदवारों सहित 32 लोगों को दोषी ठहराया था, लेकिन दोषियों की सजा की अवधि नहीं बताई थी.

Also Read

More News

विशेष न्यायाधीश दीपांकर ठाकुरिया ने 22 जुलाई को भांगागढ़ पुलिस थाने में 2017 में दर्ज मामले के सिलसिले में 11 अन्य लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया, जबकि एक व्यक्ति सरकारी गवाह बन गया.

इस बीच, पॉल को एपीएससी के अन्य सदस्यों और अधिकारियों के साथ सिविल, पुलिस और अन्य सेवा अधिकारियों की भर्ती के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं (सीसीई) से संबंधित एक अलग नकद-नौकरी मामले के लिए गिरफ्तार किया गया था। पॉल को नवंबर 2016 में डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था और मार्च 2023 में जमानत पर रिहा किया गया था.

(नोट: खबर IANS की फीड से हैं.)