Advertisement

Nabanna March: छात्र नेता सायन लाहिरी की 'सुप्रीम' राहत, जमानत रद्द करने की मांग वाली बंगाल सरकार की याचिका हुई खारिज

पश्चिम बंगाल के छात्र नेता सायन लहिरी की जमानत के खिलाफ ममता सरकार की दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. सायन कोलकाता रेप-हत्याकांड केस में न्याय की मांग करने वाले नबन्ना मार्च के आयोजकों में से एक हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के शुक्रवार को उन्हें जमानत दे दी थी.

सुप्रीम कोर्ट

Written by Satyam Kumar |Updated : September 2, 2024 3:15 PM IST

Nabanna March: पश्चिम बंगाल के छात्र नेता सायन लहिरी की जमानत के खिलाफ ममता सरकार की दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. सायन कोलकाता रेप-हत्याकांड केस में न्याय की मांग करने वाले नबन्ना मार्च के आयोजकों में से एक हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के शुक्रवार को उन्हें जमानत दी थी. इस आदेश को ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.याचिका में बंगाल सरकार ने दावा किया कि शांतिपूर्ण विरोध -प्रदर्शन की आड़ में लहिरी ने हिंसक आंदोलन को बढ़ावा दिया है. साथ ही छात्र नेता ने अवैध तौर पर प्रदर्शन किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बंगाल सरकार की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने छात्र नेता की जमानत रद्द करने से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करने वाली थी, चूंकि चीफ जस्टिस आज अदालत में उपस्थित नहीं है इसलिए उनकी जगह जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने इस मामले की सुनवाई की. बेंच ने बंगाल सरकार की मांग को मानने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है.

बंगाल सरकार का दावा, कलकत्ता HC ने बात रखने का मौका नहीं दिया

छात्र नेता की जमानत के खिलाफ दायर याचिका में बंगाल सरकार ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बिना उनका पक्ष सुने ही छात्र नेता को जमानत दे दी है, जबकि इन छात्र नेताओं के कारण राज्य की विधि-व्यवस्था खराब हुई है. सरकार ने दावा किया कि आरोपी को जमानत देने से जांच भी प्रभावित होने की संभावना है.

Also Read

More News

विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान हुई थी हिंसा

बंगाल सरकार ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल छात्र समाज उन संगठनों में से है जिन्होंने सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन का बढ़कर आयोजन किया था. सरकार के अनुसार, छात्र नेता सायन लाहि़री को विरोध प्रदर्शन रैली के आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था. बंगाल पुलिस के अनुसार, रैली में हिंसा हुई जिसमें सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. पुलिस ने दावा किया कि इस दौरान भीड़ ने पुलिस अधिकारियों पर हमला भी किया था.