अनंत सिंह बेऊर जेल से रिहा हुए, आर्म्स एक्ट मामले में पटना हाईकोर्ट ने किया बरी, जानें फैसले में क्या-कुछ कहा
Patna High Court ने अभियोजन पक्ष द्वारा आरोप साबित न कर पाने का हवाला देते हुए Arms Act मामले में आरजेडी नेता Anant Singh को बरी किया. हाईकोर्ट ने सिंह की अपील स्वीकार कर ली और आरोप को साबित नहीं कर पाने के चलते अभियोजन पक्ष की आलोचना की. न्यायालय के फैसले के बाद उन्हें Beur Jail से रिहा कर दिया गया है.