लोकसभा में 'प्रोटेम स्पीकर' का क्या कार्य होता है?
'लोकसभा स्पीकर' पद की चर्चे के बीच संसद का पहला सत्र शुरू करने के लिए प्रोटेम स्पीकर का चयन किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत कटक के सांसद महताब भतृहरि को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.