No Fly List: अक्सर प्लेन में यात्रियों के द्वारा अनुचित बर्ताव के मामले आते रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई यात्री किसी दूसरे यात्री को प्लेन में परेशान करता है तो उसके साथ क्या किया जाता है. ऐसे लोगों को No Fly List में डाल दिया जाता है. चलिए जानते हैं क्या है यह लिस्ट और इसके तहत किस तरह के प्रतिबन्ध लगते हैं.