Waste Disposal Project के लिए फंड की मांग, MAHA Gov के रूख से सुप्रीम कोर्ट भी हैरान, दी ये हिदायत
वसई विरार नगर निगम के दो वेस्ट डिस्पोजल प्लॉंट के लिए फंड अलॉट करने के मामले में जब जस्टिस अभय एस ओका ने राज्य का हलफनामा पढ़ा तो उनका जबाव शर्तों पर आधारित पाया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राज्य द्वारा परियोजना की मंजूरी अन्य परियोजनाओं के रद्द होने पर निर्भर है. उन्होंने इस पर स्पष्ट रूप से हलफनामा देने को कहा है.