इस मामले को सुन इलाहाबाद हाई कोर्ट को भी कहना पड़ा 'अद्भूत', जब NHAI की जमीन को Waqf कर किराये पर लगा दिया
वक्फ मदरसा कासिम उल उलूम द्वारा NHAI की भूमि पर निर्माण और किराये पर देने को लेकर दावा किया कि विवादित भूमि पर पहले से ही मदरसा, मस्जिद और पुलिस चौकी मौजूद थी इसलिए यह जमीन वक्फ की संपत्ति है.