Advertisement

इस मामले को सुन इलाहाबाद हाई कोर्ट को भी कहना पड़ा 'अद्भूत', जब NHAI की जमीन को Waqf कर किराये पर लगा दिया

वक्फ मदरसा कासिम उल उलूम द्वारा NHAI की भूमि पर निर्माण और किराये पर देने को लेकर दावा किया कि विवादित भूमि पर पहले से ही मदरसा, मस्जिद और पुलिस चौकी मौजूद थी इसलिए यह जमीन वक्फ की संपत्ति है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट

Written by Satyam Kumar |Published : May 31, 2025 1:08 PM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सहारनपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की जमीन पर वक्फ मदरसा कासिम उल उलूम द्वारा निर्माण कराकर उसे किराए पर देने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. सुनवाई के दौरान अदालत को सूचित किया गया कि याचिकाकर्ता वक्फ ने एनएचएआई की भूमि पर अतिक्रमण किया है, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने वक्फ की याचिका खारिज कर दी.

जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले को एक अनुठा मामला बताया, जहां एनएचएआई की जमीन पर अतिक्रमण करके मदरसा, मस्जिद और कुछ अन्य निर्माण किए गए और इस संपत्ति के वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है. वक्फ ने विवादित संपत्ति को ध्वस्त करने से प्रतिवादियों को रोकने और किसी नए निर्माण पर रोक लगाने की मांग करते हुए यह याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने दलील दी कि उस जमीन पर एक मदरसा, मस्जिद और एक पुलिस चौकी पहले से मौजूद थी. याचिकाकर्ता के इस दावे के संबंध में कि वह भूमि वक्फ की संपत्ति है, प्रतिवादियों ने कहा कि यह संपत्ति वक्फ के तौर पर वक्फ बोर्ड में पंजीकृत नहीं है.

प्रतिवादियों ने मामले में एक संशोधन याचिका दायर की, जिसे निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके खिलाफ याचिकाकर्ता ने पुनरीक्षण याचिका दायर की, जो खारिज कर दी गई. इसके बाद, याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट का रुख करते हुए कहा कि संशोधन की याचिका स्वीकार नहीं की जा सकती क्योंकि प्रतिवादी इसके जरिये एक नया वाद खड़ा कर रहे हैं.

Also Read

More News

हाई कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने किसी भी स्तर पर वक्फ का पंजीकरण नहीं दिखाया, नाही यह बताया कि कैसे वह संपत्ति, वक्फ अधिनियम, 1995 के तहत वक्फ संपत्ति है. हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दायर याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह एनएचएआई की संपत्ति है. यह आदेश 12 मई का है, जिसे शुक्रवार को अपलोड किया गया है.