बहस में देरी तो वकील करते हैं लेकिन सुनवाई टालने का आरोप अदालत पर, आखिर सुप्रीम कोर्ट को ऐसा क्यों कहना पड़ा?
2017 में दायर एक सिविल अपील की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर वकील द्वारा सुनवाई टालने की मांग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वकील खुद बहस की तैयारी नहीं करते और सुनवाई टालने का आरोप अदालत पर लगता है.