'उद्धव ठाकरे के विभूति न लगाने से मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई', ऐसा दावा करने वाले युवक पर बॉम्बे HC ने लगाया 2 लाख का जुर्माना
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक तुच्छ याचिका दायर करने के लिए नांदेड़ निवासी मोहन चव्हाण पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. चव्हाण ने आरोप लगाया कि ठाकरे ने उनके पुजारी द्वारा दी गई पवित्र भस्म को न लगाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. कोर्ट ने याचिका को न्यायिक प्रणाली का दुरुपयोग बताते हुए चव्हाण को आदेश दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से जाकर उद्धव ठाकरे को यह राशि दें.