भ्रूण फ्रीज कराने पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कहा-इन लोगों पर लागू पर नहीं होगा सरोगेसी कानून
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरोगेसी कानून की आयुसीमा उन जोड़ों पर लागू नहीं होगी जिन्होंने 25 जनवरी 2022 से पहले प्रक्रिया शुरू की थी. अदालत ने भ्रूण ‘फ्रीज’ करने को सरोगेसी की वास्तविक पहल मानते हुए तीन जोड़ों को राहत दी.







