SC जज दीपंकर दत्ता का सवाल: गरीब वादी के लिए पैसे नहीं! तो जजों को ठहराने के लिए Five-Star Hotel की व्यवस्था कैसे कर रही NALSA
जस्टिस दीपंकर दत्ता ने कहा कि विधिक प्राधिकरण का प्राथमिक उद्देश्य जरूरतमंदों को न्यायिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जबकि कभी NALSA के पास इसके लिए पैसे नहीं थे जबकि वो आज जजों को फाइव स्टार होटल में ठहराने का इंतजाम करने में सक्षम है.