'जज के रूप में हम कोई राजकुमार नहीं है', J20 समिट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने क्यों कहा ऐसा?
जे20 समिट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ शामिल होने के लिए तीन दिवसीय ब्राजील दौरे पर है. जे20 समिट (सर्वोच्च न्यायालय और संवैधानिक न्यायालयों के प्रमुखों की मीटिंग है) इस बार ब्राजील के रियो जी जनेरियो में आयोजित हो रही है.