CJI DY Chandrachud in J20 Summit: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ जे20 समिट में शिरकत कर रहे हैं. जी20 समिट समूह के देशों के प्रमुख न्यायाधीशों के बीच हो रही सम्मेलन में सीजेआई ने भारतीय कोर्ट में हुई विकास के बारे में बताया है. सीजेआई ने बताया कि भारतीय अदालतें लोकतांत्रिक विचार और स्पेश को बढ़ाने वाली संस्थान के तौर पर उभरी है. जो किसी सम्राज्यवादी ताकतों की तरह अपने विचार को थोपने में विश्वास नहीं रखती हैं. इस दौरान सीजेआई ने कोविड-19 का जिक्र किया जिस दौरान अदालतों में कई आधुनिक उपकरणों को लागू किया गया है.
ब्राजील में आयोजित जे20 समिट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. समारोह में डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा भारतीय अदालतों की कार्य पद्धति का जिक्र भी किया.
सीजेआई ने कहा,
"हमारी अदालतों किसी 'साम्राज्य' के रूप में नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थानों के रूप में देखी जाती है. Covid -19 ने हमारी अदालतों को आगे बढ़ाया, रातोंरात बदलाव के लिए मजबूर किया. अब अदालतें सिर्फ किसी अपारदर्शी भौतिक स्थानों से कहीं अधिक बन कर उभरी हैं,"
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, कोविड-19 के दौरान जिस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हुई. उससे भारतीय अदालतें भी बची नहीं रही. अदालत की सारी कार्यवाही पेपर से पेपरलेस हो गई. सीजेआई ने बताया कि कैसे ऑप्टिकल रिकॉग्निशन के माध्यम से भारत का सर्वोच्च न्यायालय पेपरलेस होकर कार्य कर रहा है.
सीजेआई ने कहा,
"न्यायाधीशों के रूप में, हम न तो राजकुमार हैं और न ही संप्रभु हैं जो स्वयं स्पष्टीकरण की आवश्यकता से ऊपर हैं. हम सेवा प्रदाता हैं, और अधिकारों की पुष्टि करने वाले समाजों के प्रवर्तक हैं."
कोविड-19 के दौरान, कोर्ट की इंफ्रास्ट्रकचर में काफी मूलभूत सुधार किए गए हैं. कोविड-19 के बाद अदालत की मूलभूत सुविधाओं में कई बदलाव किए गए, जो इस संस्थान को काफी पारदर्शी बनाते हैं.
सीजेआई ने E-Courts के बारे में बताया, जहां कोई भी व्यक्ति अपना केस नंबर, कोर्ट बताकर वाद की सुनवाई की अगली तिथि, कार्यवाही का चरण आदि जान सकता है. सीजेआई ने इस दौरान वर्चुअल माध्यम से कोर्ट की सुनवाई को शुरू करने के पहल का भी जिक्र किया. कैसे सुप्रीम कोर्ट आज के दौर में पेपरलेस हो गई है, ऑप्टिकल रिकॉग्निशन के माध्यम से पेपर बुक जारी किया जा सकता है.
J 20 समिट, G20 समूह में शामिल देशों के मुख्य न्यायाधीशों के बीच की बैठक है. 2024 में G20 समिट का आयोजन ब्राजील करने जा रहा है. इससे पहले ब्राजील सुप्रीम कोर्ट ने जे20 समिट का आयोजन किया है. ब्राजील की राजधानी रियो में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.