DU का सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने रखा बरकरार, सेंट स्टीफन कॉलेज ने बताया था असंवैधानिक
दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट स्टीफन कॉलेज के सिंगल गर्ल चाइल्ड को असंवैधानिक बताने के दावे को मानन से इंकार किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने छात्रों को राहत देते हुए कहा कि कॉलेज पिछले तीन वर्षों से इस नीति का पालन कर रहा है. ऐसे में जब छात्रों को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के अनुसार सीटें आवंटित की जा चुकी है, तो कॉलेज इसका विरोध नहीं कर सकता है.