तीस दिन में दुल्हा या दुल्हन नहीं मिलने पर Customer को पैसा मिलेगा वापस, शादी डॉट कॉम के एड पर Madras HC ने लगाई रोक
मद्रास हाई कोर्ट ने शादि डॉट कॉम के हालिया विज्ञापन को भ्रामक और धोखाधड़ी वाला पाया, जिसमें 30 दिनों में दुल्हन/दूल्हा नहीं मिलने पर पैसे वापस करने की गारंटी दी गई थी. अदालत ने कहा कि विज्ञापन की वास्तविक शर्तें 'फाइन प्रिंट' में छिपी हुई हैं, जो वादे के विपरीत हैं.